Biodiesel is an alternative fuel similar to conventional or ‘fossil’ diesel. Biodiesel is a renewable, biodegradable fuel manufactured domestically from vegetable oils, animal fats, tallow and waste cooking oil or recycled restaurant grease. The process used to convert these oils to Biodiesel is called transesterification. Biodiesel meets both the biomass-based diesel and overall advanced biofuel requirement of the Renewable Fuel Standard. Biodiesel can be used alone, or blended with petrol diesel in any proportions. It’s good for the engine and less polluting. Biofuel is good for the environment.
बायोडीजल का उपयोग इंजन में पूर्ण रूप से 100% किया जा सकता है एवं डीजल के साथ मिक्स करके भी किया जा सकता है इसके उपयोग से इंजन की लाइफ बढती है और इंजन काफी स्मूथ यानि लुब्रिकेसी ज्यादा होने से इंजिन में चिपक कर चलता है आवाज़ कम करता है हाल ही में सभी सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने सामान्य डीजल के साथ 5% बायोडीजल का मिश्रण करना शुरू कर दिया है.
सोमवार को देहरादून से दिल्ली के लिये उड़ी स्पाइस जेट की फ्लाइट ने इतिहास रच दिया। बायोफ्यूल से चलने वाली यह देश की पहली उड़ान बनी। अमरिका, कनाडा, अॉस्ट्रेलिया जैसे विकसित देशों के बाद एविएशन बायोफ्यूल का परीक्षण करने वाला पहला विकासशील देश बन गया है। कम उत्सर्जन और बेहतर उड़ान अनुभव कराने वाली बायोफ्यूल को हवाई जहाजों के लिये भविष्य का ईंधन माना जा रहा है।