‘आप’ की छात्र विंग CYSS के पटना विश्वविद्यालय कमिटी का विस्तार हुआ

पीयू के सभी कॉलेजों में सीवाईएसएस गठित करेगी कमिटी, विश्वविद्यालय में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ़ होगा आंदोलन : सचिन
आप’ की छात्र विंग सीवाईएसएस के पटना विश्वविद्यालय कमिटी का हुआ विस्तार, विश्वविद्यालय अध्यक्ष सचिन मिश्रा ने किया घोषणा। आम आदमी पार्टी की छात्र विंग छात्र युवा संघर्ष समिति (CYSS) अपने सांगठनिक ढांचे को लगातार मज़बूत करने के प्रयास में जूटी हुई है। राज्य भर में सीवाईएसएस अपना विस्तार कर रही है तथा सक्रिय कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंप रही है। इसी क्रम में पटना विश्वविद्यालय कमिटी का भी विस्तार किया गया है। सीवाईएसएस पटना विश्वविद्यालय अध्यक्ष सचिन मिश्रा ने मिडिया को जानकारी देते हुए बताया कि छात्रों के बिच लोकप्रिय चेहरा तथा छात्र हितों में लंबे समय से संघर्ष करते आ रहे अभिजीत कुमार को महासचिव, अभिनव शेखर को प्रवक्ता तथा शशांक कुमार को आईटी सेल प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सचिन ने कहा है कि पटना विश्वविद्यालय की छात्र राजनीति और बिहार की राजनीति दोनों विकल्प की कमी से जूझ रही है। सीवाईएसएस छात्रों को गोलबंद करते हुए ना केवल विश्वविद्यालय के अंदर मज़बूत विकल्प देने का काम करेगी बल्कि इस विधानसभा चुनाव में भी एक निर्णायक भूमिका में दिखेगी। सचिन ने आगे कहा है कि बहुत जल्द पीयू के सभी कॉलेजों में सीवाईएसएस अपनी कमिटी गठित करेगी तथा विश्वविद्यालय में व्यापक स्तर पर फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ़ बड़ा आंदोलन करेगी।