राज्य संरक्षक हिमांशु कुमार ने किया ‘AAP’ की छात्र विंग CYSS के नालंदा जिला कमिटी का गठन

नालंदा के राजनीति को एक नया विकल्प देने ग्राउंड पर उतरेगी सीवाईएसएस : हिमांशु
विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नज़दीक आ रहा है दिल्ली की सत्तारूढ आम आदमी पार्टी भी अपनी तैयारी में और मज़बूती से लग गई है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर “आप” की छात्र विंग “छात्र युवा संघर्ष समिति” (CYSS ने नालंदा के नये जिला कमिटी का घोषणा कर दिया है। सीवाईएसएस के राज्य संरक्षक व डिहरी से निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष हिमांशु कुमार ने मिडिया को बताया है कि संगठन के प्रति निष्ठा को देखते हुए राजा कुमार को नालंदा जिला अध्यक्ष, निरज कुमार को जिला उपाअध्यक्ष तथा साहिल सक्सेना को महसचिव की जिम्मेदारी दी गई है।
हिमांशु ने कहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले तक सीवाईएसएस नालंदा को सभी प्रखंड तथा कॉलेजों में अपने कमिटी की घोषणा कर देगी। हमारा लक्ष्य है कि हम बुथ स्तर तक छात्रों को जोड़ें तथा दिल्ली के शिक्षा क्रांति को घर घर पहुँचाए। हिमांशु ने आगे कहा है कि सीवाईएसएस छात्र तथा आम जनता के मुद्दों को मज़बूती से उठाते हुए नालंदा की राजनीति को एक नया विकल्प देने के लिए ग्राउंड पर उतरेगी।