तुम मत यूं ही परेशान हो….. डॉ. रितेश

यूं परेशान होके दिन क्यूं बिता रहे हो
खुश रहो मुस्कुराऊं खिल खिलाओ
बातें करो सबसे सबका नंबर मिलाओ
की डर के साये पे रह के कब तक जियोगे तुम
मौत आएगी एक दिन ये सच है तब भी मरोगे तुम
क्यूं अभी से इतना परेशान हो।
उम्र बहुत पड़ी है खामखां हैरान हो
माना कि जिम्मेदारियां खूब सारी है
सबसे ज्यादा हिस्से में तुम्हारी है
फ़िक्र तुम उसकी अब छोड़ दो
खुद को सिर्फ खुद से ही जोड़ लो।
ये पता है ये नए साल की शुरूआत थी
कुछ नया करने की तुम्हारी खुद से ही बात थी।
सब कुछ जैसे खत्म हो गया
ये सोच के मत परेशान हो
तुम जियो और जीने की इच्छा रखो
मन में बस यही अरमान हो
तुम मत यूंही परेशान हो
तुम मत यूंही परेशान हो
डॉ. रितेश कुमार (पीटी), निदेशक – डॉ. रितेश फिजियो केयर, फ्रेजर रोड पटना -800001