टिंकू कुमार CYSS के राज्य कोषाध्यक्ष नियुक्त किये गए

सांगठनिक ढाँचे को मज़बूत करते हुए बिहार के छात्र राजनीति में सीवाईएसएस बनेगी मज़बूत विकल्प : आसिफ़
‘आप’ की छात्र विंग “छात्र युवा संघर्ष समिति” (CYSS) लगातार अपने सांगठनिक ढाँचे को मज़बूत करते हुए अनुभवी कार्यकर्ताओं को राज्य भर में जिम्मदारीयां सौंप रही है। इसी कड़ी में सीवाईएसएस प्रदेश अध्यक्ष आसिफ़ अली ने संगठन के वरिष्ठ कार्यकर्ता टिंकू कुमार उर्फ़ रिमांशु राज को राज्य कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। टिंकू इससे पुर्व सीवाईएसएस के प्रदेश सोशल मिडिया प्रभारी तथा पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव 2018 में कैम्पेन मैनेजर की भी जिम्मेदारी का निर्वाह कर चुके हैं।
प्रदेश अध्यक्ष अली ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा है कि हम संगठन के पुराने तथा अनुभवी साथियों को जिम्मेदारी देते हुए राज्य भर में संगठन का विस्तार करने का काम करेंगे। अली ने आगे कहा है कि बिहार के विश्वविद्यालयों की राजनीति भी चुनावी दांवपेंच में उलझ के रह गई है। कैम्पस में ऐसे छात्र संगठन की आवश्यक्ता है जो डिबेट डिसकसन में भरोसा रखता हो। सीवाईएसएस खुद के सांगठनिक ढाँचे को मज़बूत करते हुए राज्य भर के विश्वविद्यालय के छात्रों को विकल्प देने का काम करेगी।