ग्रीनलैंड इंटरनेशनल स्कूल, आशियाना नगर में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

पटना : 15 अगस्त 2019 : रामनगरी रोड आशियाना नगर स्थित ग्रीनलैंड इंटरनेशनल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस काफी धूमधाम से मनाया गया। झंडातोलन स्कूल के प्रमुख, डायरेक्टर राजेश कुमार, प्रधानाध्यापिका निखत फातिमा, शिक्षिका सुलोचना मिश्रा एवं स्कूल की अन्य शिक्षक और शिक्षकाओं ने बच्चों द्वारा राष्ट्रगान के बीच किया । स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बच्चों ने भाषण, नृत्य जैसे आदि सांस्कृतिक कार्यकर्मों की शानदार प्रस्तुति दी। अपने कला एवं प्रस्तुति से बच्चों ने उपस्थित गार्जियनो एवं अतिथियो का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के तरफ से उपस्थित अतिथिगण गार्जियनो एवं बच्चों को राष्ट्रीय मिठाई जलेबी खिला कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों के गार्जियन अपने बच्चो के प्रदर्शन से काफी खुश एवं संतुष्ट दिखे। ज्ञात हो की स्वतंत्रता दिवस के साथ-साथ इस बार रक्षा-बंधन का भी त्यौहार था। स्कूल में बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ रक्षा-बंधन के उपलक्ष पर भी कार्यक्रम प्रस्तुत जिसे लोगों ने काफी सराहा।
कार्यक्रम में अपने सम्बोधन के दौरान स्कूल के डायरेक्टर राजेश कुमार ने देशभक्त शायरी के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस और रक्षा-बंधन की बधाई देते हुए कहा की “गंगा यमुना यहाँ नर्मदा, मंदिर मस्जिद के संग गिरजा; शांति प्रेम की देता शिक्षा, मेरा भारत सदा सर्वदा!” वही स्कूल की प्रधानाध्यापिका निखत फातिमा ने रक्षा-बंधन और स्वतंत्रता दिवस पर विस्तार से बच्चों के साथ चर्चा की। कार्यक्रम में स्कूल के प्रमुख, डायरेक्टर, प्रधानाध्यापिका, स्कूल की अन्य शिक्षक और शिक्षकाओं के साथ स्कूल के छात्र-छात्राये और उनके गार्जियनो एवं अतिथि उपस्थित रहे।