छपरा की अनिशा और ममता “यंग इंडिया चेंजमेकर अवार्ड” से सम्मानित

पटना – दिनांक 04•03•2019 को पटना के एस•आई•आई•टी कॉलेज में सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु कुमारी अनीशा और ममता कुमारी को यंग इंडिया चेंजमेकर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया । कुमारी अनीशा छपरा के 44 नंबर ढाला पर विगत दो वर्षों से ममता कुमारी के साथ नि:शुल्क शिक्षा देती आ रही है साथ ही साथ लड़कियों को ससक्त बनाने हेतु मार्शल आर्ट का ट्रेनिंग बी उपलब्ध कराती है । इस उपलब्धि पर फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के अध्यक्ष मन्टु कुमार यादव, रंजीत कुमार, प्रिंस कुमार, सोनाली सिन्हा, रचना पर्वत, क्षमा, संजीव चौधरी ,आइडियल स्कॉलर पब्लिक स्कूल छपरा की प्राचार्या डॉ• अंजली सिंह, प्रियंका कुमारी, विवेक कुमार, रौशनी रोशन, मनीषा कुमारी, अभय कुमार, कृष्ण मोहन कुमार, पवन कुमार, ममता कुमारी, दिव्या श्री, नीतू कुमारी, संध्या कुमारी, मनीष रंजन, रितेश, गजेंद्र, इंजीनियर अभिमन्यु, विशाल, दुलार, प्रतिभा कुमारी, सनी सुमन, मोहम्मद शमशाद, मीना कुमारी, जानवी सिंह, प्रीति कुमारी, रोशनी श्रीवास्तव, सुमन कुमारी, सोनी कुमारी, रानी कुमारी, ऐश्वर्या भारती, रिट्ज कौशिक, नेहा, रितु, रश्मि, हेमपुष्प, सृष्टि, सृजना, अंजलि कुमारी, मेघा, खुशबू, मेहनूर फात्मा, नूर शमा, निधी, स्नेहा पाण्डेय, सुनिता आदि ने कुमारी अनिशा और ममता को “यंग इंडिया चेंजमेकर अवार्ड” से सम्मानित पर शुभकामना दी ।
कुमारी अनिशा एक एनएसएस (नेशनल सर्विस स्किम) की सक्रिय सदस्य भी है | अनिशा अभी ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में पढ़ाई कर रही है | सामजिक कार्य करने में अनिशा की काफी दिलचस्पी है साथ ही लड़कीओ को मार्शल आर्ट भी सिखाती है | बिहार में ऐसी बेटियों की कमी नहीं है जो अपनी पढ़ाई के साथ-साथ पढ़ाती भी हो। लेकिन ऐसी बेटिया भी बहुत कम ही मिलेंगी जो अपनी जेब खर्च के पैसों को दूसरे बच्चों को शिक्षित करने में लगा देती हो। अनिशा छपरा शहर के 44 नंबर रेलवे गुमटी के नजदीक ही अपनी सहेली के साथ मिलकर “पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया” की मुहिम को सक्रिय रूप से चलाते हुए गरीब बच्चों को पढ़ाने में लगी हुई है। अनिशा इसके अलावे कला के क्षेत्र से जुड़ कर कई कार्यक्रमों में कथक नृत्य की प्रस्तुति कर चुकी है । राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की एक सक्रिय सदस्य के रूप में सामाजिक कार्यों से एक खासा लगाव भी रखती है। अनिशा फुटबॉल की एक कुशल खिलाड़ी के रूप में अब तक दो बार राज्यस्तर पर कैंप में भी हिस्सा ले चुकी है। मां युथ आर्गेनाईजेशन के द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है।