सीताचरण मंदिर : मुंगेर

मुंगेर में गंगा के बीच एक टीले पर सीताचरण मंदिर है। मान्यता है कि यहां सीता ने सूर्योपासना की थी। सीता चरण कष्टहरनी घाट के बहुत करीब है,यह किले से करीब दो मील की दूरी पर नदी के बिस्तर में एक चट्टान है| पत्थर में दो चरणों का निशान है, जिसे सीता माँ का चरण माना जाता है। यह पत्थर 250 मीटर लंबा और 30 मीटर चौड़ा है उस जगह पर एक छोटा मन्दिर भी है|
रिपोर्ट : रमन दत्त झा, दरभंगा/पटना